PYAR KA DAARRR......
SLEEP WITHOUT FEAR |
नाराज नहीं हूँ तुझसे
बस तेरी जरुरत समझता हूँ .....
तेरे बिना जीना आसान है
मगर मुश्किल कितनी होगी जीने में
ये सोच के डरता हूँ......
नाराज नहीं हु तुझसे
बस तेरी जरुरत समझता हूँ......
नासमझ मैं चल पड़ता हूँ सफर पर,
डगमगाते कदम लड़खड़ती खुद की राह पर,
बेफ़िक्र करता हूँ मैं खुद को
दिल को बिना बताये तेरी फ़िक्र कर |
बेपरवाह, नादान, नासमझ समझ मुझे
बेवक़्त हर वक़्त दुआ कर मेरी,
सांसें मिलेगी अच्छी तेरी बिना भी
मगर तेरे आँचल की सांस कोई और ले
ये सोच के डरता हूँ.......
नाराज नहीं हूँ तुझसे
बस तेरी जरुरत समझता हूँ ......
DIFFERENT HEART WITH MANY MEANINGS |
अकेले बैठा हूँ सबके साथ पर,
उम्मीद को रख ख्वाइशों की ताक पर,
दुनिया में राजा हूँ मैं भी ,
असर तेरा हैं राज करता हूँ ज़िन्दगी के ताज़ पर |
बेफ़िक्र, बेइंताह, बेवजह वजह हैं तू
बेहिसाब हिसाब की ज़िन्दगी तेरी,
खुशियां मिलेगी रास्तें पर सस्ती भी
मगर मेरी महंगी ख़ुशी से कोई और हॅसें
ये सोच के डरता हूँ......
नाराज नहीं हु तुझसे
बस तेरी जरुरत समझता हूँ.....
HEAR A SCERET TALK WITH LOVE |
घूमता हूँ निडर रातों के जंगलों पर,
खेलता हु आज मैं धुप के दंगलों पर,
दिल के बिना भी धड़कन है मुझे में
विश्वास कर तेरा जीतता हूँ बाजी खुद से हार कर |
बखुदा, बेज़िक्र, बेदस्तक़ दस्तक मुझ में
बेधड़क धड़का जाती है नींद मेरी,
बिना चोट हर चोटी होगी मेरे हाथ भी
मगर तुझसे हारने की खवाइश पूरी होगी कैसे तेरे बिना
\
ये सोच के रोता हूँ.......
नाराज नहीं हूँ तुझसे
बस तेरी जरुरत समझता हूँ..........
IF YOU LIKE IT COMMENT IT
FOLLOW FOR MORE POST AND SUBSCRIBE.......
Comments
Post a Comment
THANKYOU FOR YOUR PRECIOUS COMMENT.
ITS MY EMAil TRY IT IF YOU WANT TO CONTACT
ankur82garg@gmail.com