MOHOBAAT SE BADHKAR ISHQ
TELLING STORY OF LOVE रोक लिया है मैंने, ख़ुद को तुझे पाने से मिल जायेगा मुझको तू होगा अगर किस्मत में, किसी बहाने से न जाने इस कहानी का क्या अंजाम होगा मोहोबत से बढ़कर मेरा इश्क़ होगा।।।।।।।। सुबह तेरी पलकों ने शाम तेरी नजरो ने छुपाई है बिन बताये मुझको तूने अपनी धड़कन से बांधकर मेरी साँसें चुराई है मिला है तू बिखरे शीशे में, आईने की तरह मुस्कुराहटों के दर पे ख्वाहिसों की परछाइयों की तरह खुदा से दूर हु, क्युकी तू पास है ...